उदयपुर में पर्यटक स्थलों की जानकारी देती पर्यटक गैलेरी - Tourist Gallery Fatehsagar Udaipur, इसमें फतेहसागर झील पर पर्यटक गैलेरी की जानकारी दी गई है।
उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को आसपास के पर्यटक स्थलों की जानकारी एक जगह पर उपलब्ध कराने के लिए फतेहसागर झील की पाल पर एक पर्यटक गैलेरी बनाई गई थी।
इस गैलेरी में मेवाड़ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की तस्वीरों के साथ उनसे संबंधित जानकारी लगाकर उन्हें काँच के अंदर रखा गया था।
शुरू में तो ये ठीक-ठाक स्थिति में लगी रही लेकिन समय के साथ रखरखाव के अभाव में यह गैलेरी काफी खराब हालत में पहुँच गई है।
गैलेरी में पर्यटक स्थलों के बारे में दी हुई ऐतिहासिक जानकारी अब काफी जगह से अब मिट चुकी है और तस्वीरें भी उखड़ चुकी हैं।
अब यह जगह फतेहसागर पर आने वाले पर्यटकों को ना तो मेवाड़ के पर्यटक स्थलों की जानकारी दे पा रही है और ना ही अपनी तरफ आकर्षित कर पा रही है बल्कि पर्यटकों के सामने उदयपुर की छवि ही खराब कर रही है।
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog