हजार साल से ज्यादा प्राचीन सूर्य मंदिर - Surya Mandir Udaipur, इसमें उदयपुर के मंदेसर में मौजूद कलात्मक मूर्तियों वाले प्राचीन मंदिर की जानकारी दी है।
आज हम आपको एक ऐसी जगह पर लेकर जाने वाले हैं जो किसी समय अकाल और बारिश की भविष्यवाणी का मुख्य केंद्र हुआ करती थी।
चारों तरफ कलात्मक मूर्तियों से घिरी ये जगह कई बार मुस्लिम आक्रान्ताओं से नष्ट होकर फिर आबाद हुई और आज भी अपनी जगह पर खामोशी के साथ मौजूद है।
पिछले एक हजार साल से मेवाड़ की एक मुख्य नदी के किनारे पर मौजूद ये जगह अभी तक लोगों की निगाह में ज्यादा नहीं आई है जिस वजह से यहाँ पर पर्यटकों का आना जाना काफी कम है।
यह जगह भगवान सूर्य को समर्पित एक सूर्य मंदिर है जिसे 10 वीं शताब्दी का बना हुआ माना जाता है। इसे मेवाड़ के उस समय के शासकों ने बनवाया था।
उदयसागर से निकलने वाली बेड़च नदी के किनारे पर मौजूद यह सूर्य मंदिर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के पीछे मंदेसर गाँव में मौजूद है।
मंदिर के सामने नदी का पानी रोकने के लिए एक छोटा सा ऐनिकट बनाया हुआ है। बारिश के मौसम में जब यह ऐनिकट छलक जाता है तब इस जगह की सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
मंदिर एक ऊँची जगती यानी प्लेटफॉर्म पर बना हुआ है। वैसे देखने में मंदिर कोई बहुत ज्यादा बड़ा नहीं लगता है लेकिन प्राचीन जरूर दिखाई देता है।
मंदिर में प्रवेश मंडप, सभा मंडप और गर्भगृह तीनों मौजूद हैं लेकिन इसका शिखर नहीं है। मंदिर में चारों तरफ काफी सुंदर और कलात्मक मूर्तियाँ मौजूद थी जिनमें से अब काफी कम बची हैं।
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog