मेवाड़ की अंतिम सती एजन बाई का महल - Ajan Bai Mahal Goverdhan Vilas Udaipur

मेवाड़ की अंतिम सती एजन बाई का महल - Ajan Bai Mahal Goverdhan Vilas Udaipur, इसमें उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके के एजन बाई महल के बारे में जानकारी है।

Ajan Bai Mahal Udaipur

उदयपुर से अहमदाबाद हाईवे पर गोवर्धन विलास झील से कुछ पहले लेफ्ट साइड में एक गली में गोवर्धन विलास महल मौजूद हैं। इन महलों को महाराणा स्वरूप सिंह ने बनवाया था।

ये वही महाराणा स्वरूप सिंह हैं जिन्होंने गोवर्धन विलास झील बनवाई थी। ऐसा बताया जाता है कि इन्होंने अपने जीवन का कुछ समय इन महलों में बिताया था।

महाराणा स्वरूप सिंह ने 1844 ईस्वी में कन्या वध, 1853 ईस्वी में डाकन प्रथा और समाधि प्रथा के साथ 1861 ईस्वी में सती प्रथा पर रोक लगाई।

बताया जाता है कि इस महल में महाराणा की सेवा के लिए उनके साथ उनकी पासवान एजन बाई या एंजाबाई रहा करती थी। एजन बाई 1861 ईस्वी में महाराणा की मृत्यु के बाद उनके साथ सती हो गई थी। 

महाराणा स्वरूप सिंह ने इसी साल सती प्रथा पर रोक लगा दी थी इसलिए एजन बाई मेवाड़ के इतिहास की अंतिम सती थी। एजन बाई की वजह से समय के साथ गोवर्धन विलास के इन महलों को एजन बाई महल कहा जाने लगा।

महल के चौक में सुंदर कुंड बना है और सामने कमरों की दीवारों पर भित्ति चित्र बने हैं। महल में मौजूद पुरानी पेटिंग, गोखड़े, शीश महल और पुराने लकड़ी के दरवाजे या तो नष्ट हो चुके हैं या नष्ट होने की कगार पर हैं।



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी हूँ इसलिए मैं लोगों को वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ भी देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर ट्रैवल और हेल्थ से संबंधित मेरे लेख पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने