शेखावाटी की मीरा करमेती बाई की कहानी - Karmeti Bai

शेखावाटी की मीरा करमेती बाई की कहानी - Karmeti Bai, इसमें खंडेला की रहने वाली मीराबाई की तरह कृष्ण भक्त करमेती बाई के जीवन के बारे में जानकारी दी है।

Karmeti Bai

सीकर जिले का खंडेला कस्बा पौराणिक होने के साथ-साथ एक ऐसी शख्सियत की जन्म स्थली भी रहा है जिसने अपनी भक्ति की शक्ति से भगवान कृष्ण को साक्षात दर्शन देने के लिए मजबूर कर दिया।

कई सदियों पूर्व मध्यकाल में खंडेला के राजपुरोहित परशुराम काथड़िया के घर में जन्मी इस शख्सियत का नाम करमेती बाई था। आज भी इनका नाम राजस्थान की प्रमुख महिला संतों में गिना जाता है।

इन्हें भारत की सबसे बड़ी कृष्ण भक्त साधिका मीरा बाई के समकक्ष माना जाता है। ये शेखावाटी की मीरा बाई के नाम से भी जानी जाती है।


जिस प्रकार मीरा बाई ने भगवान कृष्ण को अपना पति मानकर उनकी भक्ति की थी, ठीक उसी प्रकार करमेती बाई ने भी कृष्ण को अपना प्रियतम मानकर उनकी भक्ति में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

खंडेला के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में आज भी मंदिर के रूप में मौजूद उस भवन के अवशेष मौजूद हैं जिसमें करमेती बाई का जन्म हुआ था। इस घर में करमेती बाई का बचपन गुजरा। इसी घर में करमेती बाई का मन कृष्ण भक्ति में रमना शुरू हुआ।

कहते हैं कि करमेती बाई भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबकर अपनी सुध-बुध खो देती थी। भजन कीर्तन करते-करते नाचने लग जाती थी। कभी कान्हा को पुकारते-पुकारते आँखों से आँसुओं की अविरल धारा बहने लग जाती थी।

बचपन में इनका विवाह कर देने के बाद जब युवावस्था में इनके ससुराल वाले इन्हें लेने आए तो ये कृष्ण को अपना पति मानकर घर से वृंदावन के लिए निकल गई।

वृन्दावन में ये ब्रह्म कुंड घाट पर कृष्ण की तपस्या करती थी जहाँ पर खंडेला के राजा ने इनके लिए एक कुटिया बनवाई थी। करमेती बाई ने अपने पिता को बिहारीजी की जो मूर्ति दी थी उसे खंडेला में बिहारी मंदिर बनाकर स्थापित किया गया।


लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने