चमत्कारी कुंड में नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग - Ganeshwar Dham, इसमें हजारों साल पुराने शिवजी की भूमि और गालव गंगा कुंड की जानकारी दी गई है।
गणेश्वर धाम का तीर्थ के रूप में विशेष महत्व है। यह भूमि भगवान शिव की भूमि मानी जाती है और इसका गणेश्वर नाम भी गणों के ईश्वर यानी भोलेशंकर के नाम पर पड़ा है।
वैसे तो यहाँ पर कई मंदिर है पर सबसे प्राचीन भगवान शिव का वह मंदिर है जिसकी वजह से इस जगह का नाम गणेश्वर पड़ा। इस मंदिर का शिवलिंग काले पत्थर का बना हुआ है जो हजारों साल पुराना है।
यह भूमि गालव ऋषि की तपोभूमि के रूप में भी विख्यात है। इस बात का प्रमाण इस शिव मंदिर के पास में स्थित कुंड का मौजूद होना है। इस कुंड को गालव कुंड के नाम से जाना जाता है।
इस कुंड में एक गौमुख बना हुआ है जिसको गालव कुंड के नाम से जाना जाता है। इस कुंड के गौमुख से गालव गंगा रूपी झरना प्राकृतिक रूप से 12 महीने बहता रहता है।
गोमुख से बहने वाला यह पानी प्राकृतिक रूप से गुनगुना है। आस्था के हिसाब से अगर बात की जाए तो इस पानी से नहाने पर सभी प्रकार के चर्म रोग दूर हो जाते हैं।
यहाँ पहाड़ी पर पत्थरों की बनी हुई बहुत सी बड़ी-बड़ी हवेलियाँ मौजूद हैं जिनमें से अब कुछ ही सुरक्षित बची है बाकी जीर्ण-शीर्ण होकर चमगादड़ों के घरों में बदल चुकी हैं।
ऐतिहासिक रूप से भी गणेश्वर एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। यहाँ पर पुरातत्त्व विभाग को 2800 ईसा पूर्व की एक सभ्यता के अवशेष मिले हैं। यह सभ्यता ताम्र युगीन सभ्यता की जननी के रूप में जानी जाती है जिसे पुरातत्व का पुष्कर भी कहते हैं।
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog