उदयपुर में रुकने की सबसे सस्ती जगह - Champalal Dharamshala Udaipur, इसमें उदयपुर में बस स्टैन्ड के पास शहर की सबसे सस्ती धर्मशाला की जानकारी दी है।
उदयपुर में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ा प्रश्न इस बात को लेकर होता है कि वो उदयपुर में ऐसी किस जगह पर ठहरें जो सस्ती होने के साथ शहर के बीच में हो।
पर्यटकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उदयपुर शहर में रुकने के लिए एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सस्ती होने के साथ-साथ शहर के एकदम बीच में स्थित है।
यह एक धर्मशाला है जिसका नाम रामचंद्र चंपालाल माहेश्वरी धर्मशाला है। इस धर्मशाला में छोटे-बड़े लगभग 300 कमरे हैं, साथ ही व्हीकल पार्किंग के लिए भी काफी जगह है।
धर्मशाला में रुकने का किराया 120 रुपए से शुरू हो जाता है। आपको 250 रुपए के लगभग एक कमरा आसानी से मिल जाता है।
यहाँ पर रुकने के लिए आपको अपने साथ पहचान पत्र की फोटो कॉपी के अलावा एक ताला भी रखना पड़ेगा। यहाँ का चेक आउट टाइम दिन में 12 बजे का है।
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि धर्मशाला का गेट रात को दस बजे बंद हो जाता है। कमरे साधारण हैं और ज्यादातर टॉइलेट और बाथरूम कॉमन ही हैं। साफ सफाई भी साधारण ही मिलेगी।
यहाँ की सबसे बड़ी खासियत शहर के बीच में होने के साथ इसका बहुत कम किराया है लेकिन अगर आप होटल जैसा अनुभव चाहते हैं तो वो आपको यहाँ नहीं मिलेगा।
अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर आप उदयपुर में ज्यादा समय के लिए रुकना चाहते हैं और आप ठहरने पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog