उदयपुर के पास अलसीगढ़ के शानदार झरने - Alsigarh Waterfalls, इसमें अलसीगढ़ की हरी भरी पहाड़ियों में मौजूद दो छिपे हुए झरनों के बारे में जानकारी दी गई है।
अलसीगढ़ एरिया में दो मुख्य झरने हैं जिनमें से एक रायता की पहाड़ियों के पास होने की वजह से काफी प्रसिद्ध है। इस झरने पर रायता आने वाले टूरिस्ट काफी बड़ी संख्या में आते हैं।
इस झरने को किस नाम से जाना जाता है यह ऑफिशियली नहीं पता है लेकिन इंटरनेट पर कई जगह इसे लावित्रा वॉटरफॉल बताया जाता है।
सड़क के नीचे से बहता हुआ पानी थोड़ी दूरी पर एक झरने में बदल जाता है। बारिश के मौसम में यह झरना काफी तेजी से बहने लग जाता है।
झरने पर घूमने वालों के साथ फोटोग्राफी करने वालों की भी मौजूदगी रहती है। ऊपर से देखने पर झरना बड़ा खूबसूरत नजर आता है।
झरने का पानी आगे जाकर एक नदी में बदल जाता है। यह नदी घाटी में एक जगह अंग्रेजी के सी (C) लेटर की शेप में बहने लगती है। घुमावदार घाटी में बहती यह नदी बड़ी आकर्षक लगती है।
अलसीगढ़ का दूसरा झरना अलसीगढ़ झील के आगे गोराणा की तरफ जाने वाली रोड़ पर है। इस झरने तक जाने के लिए झील से आगे घाटी में नीचे उतरना पड़ता है। नीचे राइट साइड में थोड़ा पैदल चलने पर झरना आ जाता है।
यह झरना भी काफी सुंदर है लेकिन यहाँ पर काफी कम लोग आते हैं। दरअसल एक तो इस झरने का बहुत कम लोगों को पता है और दूसरा यहाँ आना थोड़ा सा मुश्किल है।
इस झरने तक आने के लिए आपको अपना वाहन एक गहरी घाटी में नीचे उतारना पड़ता है। घाटी में नीचे उतरना अपने आप में एक शानदार एडवेंचर है।
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Short-Blog