श्रीमाधोपुर की ताजा खबरें - Shri Madhopur News, इसमें श्रीमाधोपुर कस्बे से संबंधित ताजा समाचारों की जानकारी दी गई है।
👉 श्रीमाधोपुर में नवीन महाविद्यालय और अजीतगढ़ से रींगस तक टू लेन सड़क
वित्त मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अपने बजट में कई घोषणाएं की, लेकिन 121 पेज के बजट भाषण में श्रीमाधोपुर का सिर्फ तीन बार नाम आया। बजट भाषण के पेज 24 पर बिंदु 15 के क्रम संख्या 169 में अजीतगढ़ से रींगस तक (वाया-श्रीमाघोपुर) टू लेन सड़क पक्के कंधे वाली (36 किमी) (श्रीमाधोपुर) (50 करोड़) की घोषणा की गई है। इस घोषणा में श्रीमाधोपुर शब्द दो बार आया। पेज 47 पर बिंदु 50 में नवीन महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की घोषणा हुई।
👉 श्रीमाधोपुर शहर में सीवर लाइन के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर
👉 श्रीमाधोपुर शहर में बिछेगी 34 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन, 10 बेड का बनेगा आयुष चिकित्सालय
👉 श्रीमाधोपुर बनेगा सेटेलाइट सिटी
👉 श्रीमाधोपुर के लोगों की मांग कि श्रीमाधोपुर को सीकर जिले में रखा जाए या फिर अलग से जिला बनाया जाए
👉 श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो की दो नई बसें आज से चलेगी
👉 नीमकाथाना, खेतड़ी और श्रीमाधोपुर के लिए 20.56 करोड़ मंजूर
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
ShriMadhopur-News