चार लाइन की हिंदी कविताएँ - Four Line Poems in Hindi, इसमें अलग अलग मूड की चार लाइन की अनेक हिंदी कविताएँ शामिल की गई है।
1. जब चाहिए था आपका साथ, साथ तो देते
मांगा था जब आपका हाथ, हाथ तो देते
मंजिल की तलाश तो मैं अकेले ही कर लेता
आप मंजिल पाने के हालात तो देते।
2. निर्णय लेने से पहले सोचते तो सही
कौन सही है, कौन गलत है, तोलते तो सही
शिकायत बिल्कुल भी नहीं होती आपसे अगर
आप कभी मेरे मन को टटोलते तो सही है।
3. मानता हूँ कि गलतियों का पुतला हूँ मैं,
नहीं कहता कि दूध का धुला हूँ मैं,
दाने की तलाश में निकला वो पंछी हूँ मैं,
जो ख्वाहिशों के लिए शिकार हो गया।
4. माना कि बड़ा मगरूर हूँ मैं
छोटी सी बात का बड़ा कसूर हूँ मैं
अगर तुम्हारा नजरिया होता सच्चाई भरा
जान जाते कि फिर भी बेकसूर हूँ मैं।
5. कई बार मन करता है कि ये दुनिया छोड़कर चला जाऊँ
क्या करूँ, उसका साथ निभाने की कसम जो खाई है
कैसे उसका भरोसा तोड़कर चला जाऊँ इस दुनिया से
जो सिर्फ मेरे भरोसे पर सब कुछ छोड़कर चली आई है।
6. साथ ना होकर भी लगे, जैसे हमेशा उसका साथ हो
सितारा बनकर राह दिखाए, चाहे जैसी अंधेरी रात हो
कितनी भी दूर रहे लेकिन, जरूरत के समय हमेशा
ऐसा लगे जैसे कंधे पर सहारा देता उसका हाथ हो।
Also Read हिंदी कविताएँ भाग 1 - Hindi Poems Part 1
7. जो गुजर गया उसे छोड़, अब तो नया आएगा
जो अब तक ना कर सका, शायद इस साल कर पायेगा
उम्मीद पर दुनिया कायम है मेरे दोस्त
खुद पर भरोसा रख, इस बार तेरा भी वक्त आएगा।
8. जब भी आपका मन उदास है
ऐसे में टपरी की चाय बड़ी खास है
चाय के साथ बेफिक्र गपशप,
कभी ना भूलने वाला एहसास है।
9. सफर की शुरुआत है बचपन
सफर के अंत तक चलना चाहिए
जब भी कभी मौका मिले हमें
बच्चा बनकर जी लेना चाहिए।
10. जिंदगी है दो पल की
बाहर निकल कर दुनिया निहार ले
पता नहीं कौनसी साँस आखिरी है
कुछ दिन तो पहाड़ों में गुजार ले।
11. टपरी पर बैठकर चाय का प्याला
दोस्तों का साथ बनाता है मतवाला
चाय के साथ बेतुकी अल्हड़ गपशप
जीवन के सफर में लाती है उजाला
12. सहारा छूटने पर जिंदगी ऐसे ही गोते खाती है
जैसे कोई कटी हुई पतंग आसमान में लहराती है
दोनों की ही किस्मत है अब ऊपरवाले के हाथों में
किसी को मंजिल मिलती है कोई भटकती रह जाती है
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
Tags:
Poetry