मगरमच्छों के ऊपर से जिपलाइन का मजा - Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi

मगरमच्छों के ऊपर से जिपलाइन का मजा - Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi, इसमें बाघदड़ा नेचर पार्क में घूमने की जगहों और एडवेंचरों की जानकारी है।

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

क्या आप पर्यावरण और वन्यजीवों को करीब से देखना चाहते हैं, क्या आप इनके बीच में रात गुजारना चाहते हैं, क्या आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज पसंद करते हो, यदि हाँ, तो बाघदड़ा नेचर पार्क आपके लिए एक परफेक्ट जगह है।

बाघदड़ा नेचर पार्क में कौन कौन से वन्यजीव है? - What is the wildlife in Baghdada Nature Park?


यह जगह प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ लगभग 17 प्रकार के जंगली जानवरों के लिए मशहूर है। इन जंगली जानवरों में मगरमच्छ सबसे प्रमुख है।

मगरमच्छ के अलावा यहाँ पर तेंदुआ, नेवला, काली पूँछ का नेवला, बिज्जू, अजगर, स्टार कछुआ, खरगोश, साँप, मोर, उल्लू, गीदड़, रोजड़ा, नीलगाय, लंगूर, तीतर, बटेर आदि वन्यजीव भी मौजूद है।

बाघदड़ा नेचर पार्क लगभग 368।71 हैक्टेयर एरिये में फैला हुआ है। इसमें घूमने के लिए आपको अपना पर्सनल व्हीकल चाहिए क्योंकि पार्क में घूमने के लिए लगभग 10 किलोमीटर लम्बा रास्ता बना हुआ है।

इस लम्बे रास्ते पर आपको कई तरह के जीव जंतु घूमते हुए दिखाई दे सकते हैं जैसे कि साँप, अजगर, पैंथर आदि। जंगली जानवरों की मौजूदगी की वजह से घूमने के लिए अकेले ना जाकर ग्रुप में ही जाना चाहिए।

बाघदड़ा नेचर पार्क के मुख्य आकर्षण - Main attractions of Baghdara Nature Park


पार्क का सबसे मुख्य आकर्षण मैन गेट से लगभग दो-ढाई किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ा तालाब है जिसमें 20 से ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं। ये मगरमच्छ अकसर किनारों पर धूप सेंकते हुए दिख जाते हैं। ज्यादातर मगरमच्छ पानी के अंदर ही रहते है।

तालाब के चारों तरफ पाँच व्यू प्वाइंट बने हुए है जहाँ से तालाब और आस पास की प्राकृतिक सुंदरता को शांति के साथ देखा और महसूस किया जा सकता है। यहाँ पर कई तरह के दुर्लभ पक्षी भी दिख जाते हैं।

तालाब के ऊपर से एक जिपलाइन भी गुजरती है। इस जिपलाइन की हालत देखने से लगता है कि अभी ये चालू हालत में नहीं है।


जिपलाइन तालाब के दूसरे छोर से शुरू होती है जिसके लिए पूरे तालाब के कई किलोमीटर लम्बा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।

जिपलाइन के अलावा अन्य एडवेंचर्स के लिए पेड़ों पर झूले, मचान और ट्री वाक आदि बने हुए हैं लेकिन इनकी भी हालत ठीक नहीं है।

शुष्क पतझड़ी और काँटेदार पेड़ों की भरमार वाले इस जंगली पार्क में गोंदल, सालर, बेर, शीशम, खजूर, गूलर, पीपल, रोहण, चुरैल, कुमठ आदि कई प्रकार की वनस्पतियाँ मौजूद है।

बाघदड़ा नेचर पार्क में टेंट स्टे और कैम्पिंग - Tent Stay and Camping in Baghdara Nature Park


नेचर पार्क फारेस्ट डिपार्टमेंट के अंडर आता है लेकिन इसमें रात को रुकने के लिए जो ईको टैंट बने हुए हैं उन्हें एक प्राइवेट कंपनी संचालित करती है। ईको टैंट में रुकने के लिए अलग से टिकट लेनी पड़ती है।

पहले यहाँ पर बहुत काम संख्या में टूरिस्ट आते थे लेकिन वर्ष 2014 में यहाँ पर नाईट टूरिज्म शुरू करने के बाद पर्यटकों की आवक काफी बढ़ी है।

बाघदड़ा नेचर पार्क का इतिहास - History of Baghdara Nature Park

अगर यहाँ के इतिहास की बात की जाये तो पुराने समय में यह एरिया महाराणाओं की शिकार स्थली थी जहाँ उदयपुर के महाराणा शिकार खेलने के लिए आया करते थे।

यहाँ पर आज भी शिकार के लिए जनानी और मर्दानी दो होदियाँ बनी हुई है। जनानी होदी से रानी शिकार किया करती थी।

हाल ही में केंद्र सरकार ने इस नेचर पार्क को मगरमच्छों के लिए रिजर्व कंजर्वेशन एरिया घोषित कर दिया है। अब तक यह पार्क सिर्फ रिजर्व फोरेस्ट था लेकिन कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने से अब यहाँ मानवीय गतिविधियाँ बंद हो जाएगी।

बाघदड़ा नेचर पार्क का टिकट मूल्य - Baghdada Nature Park Ticket Price


नेचर पार्क में टिकट की कीमत ज्यादा नहीं है। यहाँ पर एक टिकट की प्राइस बीस रुपए है। विदेशी नागरिकों के लिए यह 160 रुपए है। टू व्हीलर के लिए 20 रुपए और कार के लिए 130 रुपए का टिकट लगता है।

बाघदड़ा नेचर पार्क के पास घूमने के पर्यटन स्थल - Tourist places to visit near Baghdada Nature Park


यहाँ के नजदीकी टूरिस्ट प्लेसेस में गुप्तेश्वर महादेव, झामेश्वर महादेव, उदयसागर तालाब आदि प्रमुख है।

बाघदड़ा नेचर पार्क में कैसे जाएँ? - How to reach Baghdara Nature Park?


बाघदड़ा नेचर पार्क के मैन गेट की दूरी उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर है। यहाँ पर आप बाइक या कार से जा सकते हैं।

अगर आप प्रकृति को करीब से देखना चाहते हैं, अगर आप वन्यजीवों के जीवन को महसूस करना चाहते हैं, अगर आप शहरी भागदौड़ से दूर शान्ति के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं तो आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए।

बाघदड़ा नेचर पार्क मैप लोकेशन - Baghdara Nature Park Map Location



बाघदड़ा नेचर पार्क का वीडियो - Video of Baghdada Nature Park



बाघदड़ा नेचर पार्क की फोटो - Photos of Baghdada Nature Park


Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 1

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 2

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 3

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 4

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 5

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 7

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 8

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 9

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 10

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 11

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 12

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 13

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 14

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 15

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 16

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 17

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 18

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 19

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 20

Baghdara Nature Park Udaipur in Hindi 6

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमें फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल फॉलो करें

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने