SMPR App बिजनेस डायरेक्टरी की किसी भी केटेगरी में प्रीमियम एवं फीचर्ड लिस्टिंग पोस्ट की जा सकती है। दोनों तरह की लिस्टिंग के लिए वेबसाइट द्वारा शुल्क लिया जाता है।
1. प्रीमियम लिस्टिंग - इस प्लान में आपको अपनी लिस्टिंग के लिए 600 रूपए का सिर्फ एक बार भुगतान करना होगा। आपकी लिस्टिंग की वैलिडिटी लाइफटाइम (कम से कम 5 वर्ष) होगी.
2. फीचर्ड लिस्टिंग - अपने व्यापार या पेशे को फीचर्ड लिस्टिंग के रूप में जोड़ने के लिए आपके पास दो तरह के प्लान हैं।
(a) फीचर्ड गोल्ड - इस प्लान में आपको अपनी लिस्टिंग के लिए पहले वर्ष 10000 रूपए तथा अगले वर्ष से 1200 रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस केटेगरी में फीचर्ड सिल्वर प्लान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त आपके बिजनेस के लिए एक प्रमोशनल विडियो तथा एक प्रमोशनल आर्टिकल भी लिखा जाएगा।
(b) फीचर्ड सिल्वर - इस प्लान में अपनी लिस्टिंग के लिए आपको 1200 रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस प्लान को आप 3000 (6000) रूपए का एकमुश्त भुगतान करके पाँच वर्ष के लिए भी ले सकते हैं।
फीचर्ड लिस्टिंग फीचर्स (Featured Listing Features):
Featured Gold |
Featured |
Promotional Video | No |
Promotional Article | No |
One Year Validity | Yes |
Renewal Facility | Yes |
May Visible in Google Search by Name | Yes |
Display in Category on Top | Yes |
Display in Category as Featured |
Yes |
Rating Facility | Yes |
Review Facility | Yes |
Display Unique Pageviews | Yes |
Social Media Sharing Facility | Yes |
Up to 8 Profile Photos |
Yes |
Display Randomly on Website |
Yes |
Limited Facebook Promotion By Us |
Yes |
SMPR App पर अपने व्यापार या पेशे को जोड़ने के फायदे
अधिकांश व्यापारियों तथा पेशेवरों के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि हमारा तो सिर्फ परंपरागत काम हैं जिसके लिए हमें ऑनलाइन बिजनस डायरेक्टरी में जुड़ने की क्या जरूरत है? अपने इस प्रश्न का संतुष्टिपूर्ण जवाब पाने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा फिर कोई निर्णय लें।
24x7 प्रचार से व्यापार तथा पेशे में वृद्धि - एक प्रसिद्ध कहावत है कि जो दिखता है वह बिकता है अतः अधिक से अधिक दिखने के लिए हर कोई अपने व्यापार तथा पेशे को सभी उपलब्ध माध्यमों पर चौबीसों घंटे प्रचारित करना चाहता है। कहते हैं कि जो वक्त के साथ नहीं चलता है वक्त उसे पीछे छोड़ देता है। आधुनिक युग इन्टरनेट तथा मोबाइल का युग है जिसमे इन्टरनेट तथा मोबाइल की प्रचार में सर्वाधिक भूमिका है।
यह वेबसाइट राजस्थान के व्यापारियों तथा पेशेवरों को अपने व्यापार तथा पेशे के प्रचार के लिए इन्टरनेट पर एक बेहतरीन माध्यम प्रदान करती है। यह वेबसाइट नियमित रूप से हजारों लोगों द्वारा देखी जाती है तथा इन लोगों द्वारा आपके व्यापार और पेशे को भी देखा जाता है। अतः इस वेबसाइट से जुड़ने पर आपके व्यापार तथा पेशे में वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है।
विश्वव्यापी पहचान - बिजनेस लिस्टिंग डायरेक्टरी में आपके व्यापार तथा प्रोफेशन की लिस्टिंग डिटेल में टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कांटेक्ट नंबर, वर्किंग डे तथा वर्किंग टाइमिंग, एड्रेस, लोकेशन के साथ-साथ फोटो तथा विडियो (केवल फीचर्ड लिस्टिंग में) आदि भी दिखाए जाते हैं। समाचार पत्रों की तरह वेबसाइट का कोई निश्चित कार्यक्षेत्र ना होकर विश्वव्यापी पहुँच होती है अतः जो भी व्यापारी या पेशेवर इस वेबसाइट से जुड़ेगा उसके व्यापार तथा पेशे को उसके क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व में पहचान मिलेगी।
गूगल सर्च पर दिखाई देना - आप सभी जानते हैं कि आज के जमाने में गूगल का कोई विकल्प नहीं है। वेबसाइट के अतिरिक्त जो भी कोई गूगल सर्च में दिखता है लोग उसे अधिक देखते हैं। यह वेबसाइट पूर्णतया गूगल फ्रेंडली वेबसाइट है जिसकी वजह से हर जगह गूगल सर्च में उपस्थित होती है। अतः हमें पूर्ण उम्मीद है कि आपका व्यापार या पेशा भी किसी न किसी की वर्ड से गूगल सर्च में अवश्य दिखाई देंगे।
समाचार पत्रों के मुकाबले अधिक उपयोगी तथा सस्ती - समाचार पत्रों में दिए गए विज्ञापन एक निश्चित समय तथा निश्चित क्षेत्र विशेष के लिए होने के साथ-साथ अत्यधिक खर्चीले भी होते हैं। समाचार पत्र के विज्ञापन की उम्र कुछ घंटों की होती है यानि जब तक समाचार पत्र पढ़ा जाता है परन्तु इस वेबसाइट पर आपका व्यापार या पेशा तय समय तक पूरे चौबीसों घंटे दिखाई देगा। हम समाचार पत्र पर एक विज्ञापन के एक बार के खर्चे की तुलना में बहुत कम पैसों में तय समय तक आपके व्यापार तथा पेशे का इस वेबसाइट के माध्यम से प्रचार करेंगे।
पम्पलेट के मुकाबले में अधिक उपयोगी तथा सस्ती - सबसे पहले पम्पलेट छपवाकर उन्हें समाचार पत्र वितरकों के माध्यम से वितरित करवाना पड़ता है परन्तु फिर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि जितने पम्पलेट आपने दिए हैं उतने वितरक द्वारा बाँटे गए हैं या नहीं। दूसरा आजकल अधिकतर लोग समाचार पत्रों में आए पम्पलेट को बिना पढ़े सबसे पहले बाहर निकालकर रख देते हैं। लोगों को समाचार पत्र में पम्पलेट अनावश्यक लगते हैं। पम्पलेट सस्ते भी नहीं पड़ते हैं क्योंकि इनकी छपाई तथा समाचार पत्रों में वितरित करवाने का कुल खर्च बहुत अधिक होता है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी हेल्पलाइन नंबर 9529433460 (9 AM से 8 PM IST) पर संपर्क कर सकते हैं तथा इसी नंबर पर व्हाट्स एप द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं।