बिंज्या की बावड़ी खंडेला सीकर - खंडेला बावड़ियों का शहर है. किसी समय इसमें कुल 52 बावड़ियाँ बनी हुई थी. समय के थपेड़ों ने कईयों को नष्ट कर दिया और कई नष्ट होने की कगार पर है.
आज हम आपको खंडेला की एक ऐसी ही बावड़ी का भ्रमण करवाते हैं जिसे बिंज्या की बावड़ी के नाम से जाना जाता है.
यह बावड़ी ब्रह्मपुरी मुहल्ले में वाटर वर्क्स के ऑफिस के पास स्थित है. इस बावड़ी के निकट ही खण्डलेश्वर महादेव का मंदिर और राजपरिवार की छतरियाँ स्थित है. बावड़ी साफ सुथरी और अच्छी दशा में है.
बावड़ी की लम्बाई और चौड़ाई बहुत अधिक नहीं है लेकिन बावड़ी की गहराई पाँच तलों की है. सबसे नीचे के तल तक जाने के लिए सीढियाँ बनी हुई है. बावड़ी के पीछे की तरफ प्रत्येक तल में गलियारा बना हुआ है.
किसी समय में यह बावड़ी इस क्षेत्र में जल का प्रमुख स्त्रोत रही होगी. बावड़ी का निर्माण कब हुआ और किसने करवाया, इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन इसके नाम से पता चलता है कि इसका सम्बन्ध किसी बिंज्या नामक शख्सियत से अवश्य रहा है.
बावड़ियाँ खंडेला की विरासत है जिन्हें सहेजकर सुरक्षित रखने की आवश्यकता है. हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिए कि ये विरासतें ही खंडेला की पहचान है. खंडेला के कुछ जागरूक युवाओं ने अभियान चलाकर इसकी सफाई भी की है लेकिन ये प्रयास केवल साफ सफाई तक ही सीमित रहते हैं.
अगर आप प्राचीन धरोहरों को करीब से देखकर उन्हें जानने के इच्छुक हैं तो आपको खंडेला में स्थित इस बावड़ी को अवश्य देखना चाहिए.
keywords - binjya stepwell khandela, binjala stepwell khandela, bawadi in khandela, step wells in sikar, stepwells in shekhawati, historical monuments in sikar, historical monuments in shekhawati, binjya stepwell khandela location, binjya stepwell khandela how to reach
Written by:
Ramesh Sharma
M Pharm, MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA, CHMS
Our Other Websites:
Domain and Hosting web.ShriMadhopur.com
Pharmacy Articles pharmacy.ShriMadhopur.com
Bollywood Articles bollywood.ShriMadhopur.com
Rajasthan Business Directory ShriMadhopur.com
Khatushyamji Business Directory KhatuShyamTemple.com
Khatushyamji Daily Darshan darshan.KhatuShyamTemple.com
Disclaimer (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं तथा कोई भी सूचना, तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Shrimadhopur App के नहीं हैं, इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Shrimadhopur App उत्तरदायी नहीं है.